स्थानीय व्यापारी संघ, योग साधक सहित समाज प्रमुखो की रही उपस्थिति।
राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा प्रशासन द्वारा आगामी दिनांक 21 जून 2024 को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे संबंधित बैठक का आयोजन आज सोमवार दिनांक 17 जून 2024 को निगम सभागार में किया गया। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न समाज प्रमुख, योग शिक्षक, निगम कमिश्नर सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सबसे पहले बैठक को संबोधित करते हुए कमिश्नर डी.एस. राजपूत ने कहा कि आज के व्यस्त जीवन शैली में योग से बढ़कर कोई और औषधि नही है। योग से हम अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सदैव दुरूस्त रख सकते है। इसके पश्चात् वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती सुषमा जेठानी ने अपने विचार रखते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ बड़ी संख्या में 21 जून को होने वाले योग शिविर में सम्मिलित रहने का आग्रह सभी से किया।
प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भिलाई-3 शाखा से बैठक में उपस्थित बहन ब्रम्हकुमारी अंजली ने योग की ताकत और योग से कई रोगो में मिलने वाली राहत के विषय में अपने उद्गार व्यक्त किये। योग वेलनेस सेंटर स्पेशियल्टी क्लीनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भिलाई-3 से मौजूद योग चिकित्सा अधिकारी श्रीमती आकांक्षा मिश्रा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्रीमती अर्पिता शर्मा, डॉ. नितिन कश्यप ने भी योग के विषय पर विस्तृत जानकारी से सभी को अवगत कराया।
व्यापारी संघ एवं समाज प्रमुख के रूप में श्री पुखराज जैन, श्री नाथूराम वर्मा, श्री रामाधार देवांगन, श्री शिवकुमार साहू, श्री मुकेश कुमार जंघेल, श्री सूरज गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री छगनलाल मढ़रिया, श्री जागेश्वर प्रसाद बंछोर, श्री नूतन लाल सोनी, श्री गोपाल चांडक, श्री गंगाधर शर्मा बैठक में शामिल रहे।
सभी के संबोधन के उपरांत कार्यपालन अभियंता सुनिल जैन ने उपस्थित जनो का आभार व्यक्त किया। निगम के सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चंद्राकर, संपदा प्रमुख राजू वर्मा, उप अभियंता मुकेश चंद्राकर, उप अभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता विक्टर वर्मा तथा अन्य कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे। निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्र के नागरिको से 21 जून 2024 को मंगल भवन भिलाई-3 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योग शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।