मुंबई। मुंबई के कांदिवली उपनगर में एक प्राइवेट स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान ‘अजान’ बजाने का विरोध किया गया है। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जाकर जमकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अजान बजाने के लिए जिम्मेदार टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में सुबह होने वाली प्रार्थना सभा के दौरान लाउडस्पीकर पर अजान बजाई गई थी। जब यह बात उनको पता चली तो वो अपना विरोध जताने पहुंचे।
मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने कहा अजान बजाने के मामले में टीचर को निलंबित कर दिया गया है। प्रिंसिपल ने कहा, ‘हम वादा करते हैं कि आगे से ऐसा नहीं होगा।’ आगे अपनी सफाई में प्रिंसिपल बोले कि स्कूल में सरस्वती पूजा, गणपति पूजा और नवरात्रि पूजा भी आयोजित की जाती है।
डीसीपी अजय कुमार बंसल ने कहा कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई। अजय बंसल ने कहा कि सभी पहलुओं से इसकी जांच की जाएगी। स्कूल प्रबंधन से इसको लेकर पूछताछ की जाएगी। ये भी पता लगाया जाएगा कि अजान किसने बजाई।