भिलाई। चरोदा (बीएमवाई)-काली मंदिर चरोदा बीएमआई आज दशमी के दिन दोपहर 3:00 बजे से बंग समाज की महिलाएं सभी ने मां दुर्गा के साथ सिंदूर खेला किया अर्थात मन को विदा करने से पहले मां के मांग में सिंदूर लगाया उसके बाद मां को मिठाई खिलाई इसके बाद महिला आपस में सिंदूर खेल यह परंपरा वर्षों से चला रहा है जिसे आज भी हम कालीबाड़ी मंदिर में देख सकते हैं यह एक बहुत गर्व भरा रसम है क्योंकि यह रस्म शादीशुदा महिला ही करी सकती है जय मां दुर्गा इसके बाद मन को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है मां अपने माई के आती है और आज दशमी के दिन वापस अपने घर जाती है