भिलाई-आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा एवं डीन( अकादमी) द्वारा भिलाई के पत्रकारों का सम्मान किया गया हिंदी पत्रकार दिवस के अवसर पर एवं इन्हें एक पौधा भेंट कर इनका सभागार में स्वागत किया गया एवं बच्चों द्वारा पत्रकार एवं पत्रकारिता के चैलेंजिंग को एक नाटक के रूप में बखूबी निभाया गया एवं समाज में पत्रकार की क्या भूमिका है इसे भी बच्चे नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई के प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा ने कहा कि पत्रकार आम जनमानस एवं समाज को आईना दिखाने का कार्य करते हैं साथ ही साथ डॉक्टर जाने भगवान विष्णु एवं नारद जी को याद किया कहा कि नारद जी समाचार इकट्ठा कर दूसरे के पास यह समाचार का आदान-प्रदान करते रहते थे यह है डॉक्टर दुर्गा प्रसाद राव ने भी कहा कि पत्रकार की भूमिका एक बहुत बड़ी भूमिका होती है कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर लक्ष्मी वर्मा द्वारा किया जा रहा था बच्चों द्वारा पत्रकार से प्रश्न किए गए कि पत्रकारों के जीवन में क्या चैलेंज आती है जिसके जवाब में पत्रकार अरविंद सिंह ने कहा कि पत्रकार के लिए हर समय एक चैलेंजिंग होता है जिस पत्रकार बखूबी निभाते हैं और साथ ही साथ में यह भी कहा कि सभी की कार्य या ड्यूटी का समय तय होता है मगर पत्रकारों का नहीं वह 24 घंटा पेन कॉपी या मोबाइल के माध्यम से अपने पत्र का अधिकार बढ़ो भी निभाते रहते हैं उपस्थित पत्रकारों में थे अरविंद सिंह, दीपक दास, तापस सान्याल, इत्यादि