भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी के लियो क्लब समर्पण का लियो इंटरनेशनल कांफ्रेंस में लियो बैनर का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों से आए हुए लियो के द्वारा बैनर प्रस्तुतीकरण हुआ इस कांफ्रेंस में लियो क्लब समर्पण के द्वारा की गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी दी गई यह कॉन्फ्रेंस लियो क्लब पीनाकल के द्वारा आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राज्यों से आए लायंस के द्वारा बैनर प्रस्तुतीकरण को पुरस्कृत भी किया गया तथा क्लब के द्वारा अनेक गतिविधियों को भी पुरस्कृत किया गया लियो क्लब पिनेकल के द्वारा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय लियो क्लब समर्पण सोसाइटी को सहायता प्रदान करने के लिए बेस्ट अवार्ड प्रदान किया गया तथा इसके साथ ही साथ लियो के बेस्ट बैनर प्रस्तुतीकरण का अवार्ड भी प्रदान किया गया यह प्रस्तुतीकरण लियो क्लब समर्पण के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें लियो अध्यक्ष प्रतिभा बराल कोषाध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन तथा लियो के अन्य सदस्यों के द्वारा बैनर प्रस्तुतीकरण में हिस्सा लिया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने लियो क्लब समर्पण के सदस्यों को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं उनका हौसला बढ़ाया महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने लियो क्लब समर्पण के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया इस कार्यक्रम को लियो क्लब समर्पण के सदस्यों को प्रोत्साहित करने हेतु महाविद्यालय के लियो क्लब के मेंबर डॉ के जे मंडल डॉ लक्ष्मी वर्मा एवं उज्जवला भोंसले का योगदान रहा







