भिलाई। विधानसभा चुनाव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेश उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू जी के साथ मतदाता है
कारण सबसे बड़ा नगर पालिका निगम रिसाली बनाया गया है हर वार्डों मे विकास ही विकास किया गया है दुबारा मंत्री बनाने के लिए जनता ने मुड़ बना लिया है इसलिए हम जब जनसंपर्क करने जा रहे हैं तो आम मतदाताओं का कहना रहता है बेफिक्र रहें हमारा ओट पंजा को ही जायेगा हम हमारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर नगर पालिका निगम रिसाली के अध्यक्ष मुकूंद कुमार भाऊ जी ब्लॉक महामंत्री श्री चंद्रकांत कोरे जी हमारे कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया है वार्ड 34,33,17,21मे बैठक व जन संपर्क किया गया फिर वार्ड 33 मे संध्या 5 बजे बैठक करने के बाद सुबह सुबह वार्ड 32 नेवई भाठा मे भी जन संपर्क किया गया है मतदाताओं का मन टटोलने का प्रयास किया गया है जिसमे मतदाताओं का कहना है इतना विकास कभी नही हूवा था जो अब हूवा है इसलिए ओट कांग्रेस के पंजा छाप मे ही बटन दबेगा यह कहना है मतदाता का हमारे साथ नेवई वार्ड 33 के बैठक मे प्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री *जितेन्द्र साहू जी* *ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुकूंद कुमार भाऊ जी ब्लॉक महामंत्री श्री चंद्रकांत कोरे जी सेक्टर प्रभारी श्री बिरेंद पाल जी बसंत गुरूजी प्रतिभा पाल जी शेष जांगड़े जी लाला यादव जी गुरु चरण जी लोकुमल ओतवानी जी मुरली दास जी* और भी वार्ड कि बहुत सी महिलाओं युवाओं वार्ड वासीयों के साथ बैठक कर बताया गया विकास कार्यों के बारे मे और भी कांग्रेस सरकार कि योजनाओं को बताया गया है जिससे मतदाता को लाभ मिलता है इस बैठक के पहले वार्ड 34 खदान पारा में जनसंपर्क किया गया फिर इस बैठक के बाद वार्ड 17 मरौदा स्टेशन के यादव पारा में जनसंपर्क किया गया जिसमे प्रमुख रुप से जयंती महानंद जी श्रीमती सोना प्रसाद जी सोलमा मुर्मू जी रिता महतो आशा चंद्राकर जी वार्ड अधयझ श्री गणेश विश्वकर्मा जी सुलोचना ठाकुर जी संतुमानिक पुरी जी प्रमोद चौधरी जी दिपक तिवारी जी बसंत गुरूजी गुरु चरण जी वार्ड 21 सुर्य नगर मे भी जनसंपर्क किया गया जिसमे रंगदास मानिक पुरी जी छाया पार्षद श्रीमती लाकेशवरी साहू जी बबीता मानिक पुरी जी उतरा नागे कुमारी बाई कांती बाई और भी बहुत सी महिलाओं युवाओं के साथ जन संपर्क किया गया फिर सुबह 1/11/23 कि सुबह सुबह वार्ड 32 नेवई भाठा मे जन संपर्क किया गया जिसमे प्रमुख रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री चंद्रकांत कोरे जी एलडरमेन श्रीमती संगीता सिंग जी वार्ड पार्षद श्री गोविंद चतुर्वेदी जी सेक्टर प्रभारी श्री डॉ . गीरधारी लाल साहू जी गोगूल प्रसाद साहू जी नममु वाल साहू जी मनुराज यादव जी दिनेश निर्मल कर जी और भी वार्ड वासियों के साथ मिलकर जन संपर्क किया गया है फिर सुबह नेवई भाठा के बाद वार्ड 17 मे जनता के बिच डोर टू डोर मिलने गये हूवे थे जिसमे दिपक तिवारी आशा चंद्राकर जी जयंती महानंद जी एलडरमेन संतुमानिक पुरी जी बसंत गुरूजी और भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर डोर टू डोर जन संपर्क किया गया है
मतदाता से मीलकर पंजा मे ओट करने के बारे मे बताया गया