रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्रियों का लगातार प्रदेश दौरा जारी है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर 25 सितंबर को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार वे 25 सितंबर को तखतपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद 28 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजनांदगांव आएंगे। वे यहां सभा लेंगे। साथ ही बलौदाबाजार-भाटापारा में भरोसे के सम्मेलन में भी शामिल होंगे।