मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में वार्ड के विकास के लिए आवेदन दिया गया भारती राम सूर्यवंशी पार्षद राम सूर्यवंशी प्रदेश सचिव असंगठित ठेका मजदूर कांग्रेस ने बताया की वार्ड के सर्वगीन विकाश मूल भुत नाली पानी बिजली एवं अन्या सुविधा के लिए आवेदन दिया गया जिसमे देवबलोदा बजार चौक से मुक्ति धाम होते हुए उरला तक एक करोड़ के रोड 40 बिजली पोल के साथ व वार्ड में निगरानी हेतु सी सी टी वी कैमरा पार्षद निधि से लगाने के लिए अनुमति मुख्यमंत्री को आवेदन के मध्यम से अवगत करवाया गया
उन्हों ने बताया की नगर निगम भिलाई चरोदा में फंड नहीं होने के कारण पेय जल एवं मूल भुत वयवस्था नहीं होना बोर बोरिंग नल की रिपेयरिंग नहीं हो पाना साफ सफाई इसके लिए भी मुख्यमंत्री से चर्चा किया गया
मुख्यमंत्री ने कहा जल्दी ही आपके मांगो को पूरा किया जाएगा
आपका अपना पार्षद
भारती राम सूर्यवंशी
राम सूर्यवंशी प्रदेश सचिव असंगठित ठेका मजदूर कांग्रेस