भिलाई। पी. सी. सार्वा जनसंपर्क अधिकारी का नगर निगम धमतरी में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तबादला हो गया है। सार्वा लंबे समय तक लगभग 7 वर्षों तक भिलाई में पीआरओ तथा अन्य पदो पर रहे है। उन्हें भिलाई निगम से भारमुक्त कर दिया गया है तथा उन्होंने धमतरी में उपायुक्त पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सार्वा भिलाई निगम मुख्यालय के जनसंपर्क विभाग में दिनांक 31 जुलाई दिन सोमवार को सभी आदरणीय पत्रकार साथियों से मुलाकात हेतु समय 10 बजे से दोपहर 12 तक मौजूद रहकर सभी से सौजन्य भेट मुलाकात करेंगे।