भिलाई। नगर निगम भिलाई चरोदा के वार्ड क्रमांक 12 डबरापारा में डायरिया फैलने से चार बच्चे इसके शिकंजे में आए एवं अस्पताल गए जिसमें दो की छुट्टी हो गई एवं दो हैं यह जानकारी वार्ड पार्षद तुलसी साहू ने दिया मोबाइल के माध्यम से शिकायत मिलते ही नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया एवं पूरे अमले के साथ नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे एवं आयुक्त अजय त्रिपाठी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम स्पॉट पर पहुंची यह देखा गया कि नाली किनारे से घर पहुंच पाइपलाइन पीने के पानी पाइप लाइन में लीकेज होने से एवं नाली के संपर्क में आने से यह घटना घटित हुआ है जिसे तत्काल निर्देश किया गया इसे चेंज किया जाए.