चरोदा-नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने आज अपना तीसरा बजट करोड़ का लाभ का बजट पेश किया


भिलाई -चरोदा-नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने आज अपना तीसरा बजट( 2024- 25)571.20 करोड़ का लाभ का बजट पेश किया  प्रारंभिक शेष 122. 16, वार्षिक आय 25 127 . 20, कल 25 249.37, वार्षिक आय 24 678.17, अंतिम शेष 571.20 करोड़ का बजट पेश किया जिससे भिलाई चरोदा नगर निगम के आसपास हुआ 40 वार्डों में विकास की गंगा बहाने का संकल्प लेते हुए बजट पेश किए निर्मल कोसरे विभिन्न प्रकार की योजनाओं में फंड को खर्च करते हुए क्षेत्र में विकास के के उद्देश्य से ही इस बजट को रखा गया है जिसमें प्रमुखता से मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु 300 लाख वह प्रावधान किया गया है विभिन्न वार्डों के अतिरिक्त मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए 30 लाख का प्रावधान किया गया सोलर लाइट से मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था के लिए राशि 300 का प्रावधान किया गया पाइपलाइन स्तरीकरण एवं नवीनीकरण के लिए राशि 100 लाख का प्रावधान किया गया भागीरथी नल जल योजना हेतु 50 लाख का प्रदान किया गया शहर की साफ सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कामगार नहीं होने के कारण क्षेत्र में सफाई ठेका दिए जाने की राशि 300 लाख का वह का प्रावधान किया गया पालिका क्षेत्र में स्मार्ट टॉयलेट सुलभ शौचालय निर्माण के लिए 100 लाख वह करने का प्रावधान किया गया पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विचार ओपन किए जाने एवं उद्योग उद्यानों के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए 150 लख रुपए का प्रावधान किया गया सार्वजनिक कल्याणकारी में प्रेस क्लब के सदस्य हेतु कर सुविधा युक्त स्थल के लिए राशि 50 लाख प्रावधान किया गया श्रद्धांजलि योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आशाओं को राशि 2000 की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है इस मत में आगामी वर्ष में 24- 25 के लिए तीन darshan.50 लाख वह का प्रावधान किया गया प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी फिर ट्रांसपोर्ट नगर विकास के लिए राशि 33 39. 22 लाख प्रावधान किया गया मुक्तिधाम योजना अंतर्गत उन्नयन एवं संसाधन कार्यों के लिए 50 लाख का प्रावधान किया गया है इस विषय पर सभापति ने कहा कि इसे बढ़ाकर 3करोड़ किया जाए गढ़ कलेवा मिले क्या विकास कार्य के लिए 10 लाख का प्रावधान किया गया चौक चौराहे बाजार एवं अन्य स्थानों में सीसी कैमरा लगाने के लिए राशि 50 लाख का प्रावधान किया गया है लाइब्रेरी के लिए भिलाई तीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ऑडिटोरियम निर्माण कार्य के लिए 150 लाख का प्रावधान किया गया है इस तरह विभिन्न योजनाएं में आय एवं व्य के साथ लाभ का बजट पेश हुआ



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *